Burari Case: Bhatia Family के घर से मिला New Ragister, Lalit अहम किरदार | वनइंडिया हिंदी

2018-07-05 2

In Burari case Delhi Pollice found new ragister from bhatia family house. Delhi Police has questioned 20 relatives of the Burari-based family in connection with the mysterious deaths of its 11 members and is likely to rope in a psychiatrist to assist in the probe.


क्राइम ब्रांच की टीम को एक और रजिस्टर मिला है। बुधवार को यह रजिस्टर मकान की नए सिरे से तलाशी लेने के दौरान कमरे में बिस्तर के नीचे से मिला। इसके अलावा पुलिस को कई डायरियां भी मिली हैं। सूत्रों के अनुसार जो रजिस्टर मिला है, उसमें वर्ष 2007 से धर्म, अध्यात्म, परमात्मा आदि की वही बातें लिखी हैं, जो पहले मिले तीन अन्य रजिस्टरों में लिखी थीं

Videos similaires